एक राजू नाम का लड़का था. राजू की उम्र 10 साल की थी . वो अपने परिवार के साथ एक गाँव में रहता था. मम्मी बाप और राजू खुशी से रहते थे.
राजू को एक बुरी आदत थी. वो घर का खाना ज्यादा नहीं खाता था. वो बहार का पिज़्ज़ा बर्गर सैंडविच जैसी चीजें ज्यादा खाना पसंद करता था. जिसके वजह से उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ ती थी. वो पानी भी नहीं पीता था जयदा और कोलड्रिंक्स ज्यादा पीता था. एक दिन की बात है रात को राजू और उसके माता पिता खाना खाने बैठे. और राजू ने चुप कर खाना और मिल्क कचरे में फेक दिया.
ऐसा रोज राजू करता था. एक दिन उसके माता पिता को ये बात पता चली तो वो उसके स्कूल में टीचर से बात करने के लिए गए... और जाकर उसकी टीचर से पूरी बात की.
थोड़े दिन के बाद राजू का जन्म दिन आया और उसके माता पिता ने उसकी टीचर को भी पार्टी में बुलाया था. सरे लोगो ने पार्टी मनाई.. सरे लोगो ने राजू को जनम दिन की बधाइयाँ और गिफ्ट्स दिए.राजू की टीचर ने भी के फूलों का गमला दिया. और बोलै के ये गमला बहुत ही खास है और उसका तुम्हे ध्यान रखें है.
एक दिन की बात है. राजू ने अपनी माँ से पनि मानेगा फूलों को पानी देने के लिए तो उसकी माँ ने उसे कोल्डड्रिंक्स दिया कि इससे गमला ....रहेगा. धोड़े दिन ऐसा चला और गमला मुरझा गया... तो उसके पिता ने पिज़्ज़ा और बर्गर का खाद डालने के लिए बोला. ऐसा थोड़े दिल चला..पानी की जगह कोंड्रिन्क्स और खाद मैं पिज़्ज़ा और बर्गर...और फूलों का गमला पूरी तरीके से मर गया....
राजू रोने लगा... ये सब उसके माँ बाप ने देखा ऊपर कहा देखा राजू ठीक से नहीं खावोगे और बहार का ज्यादा खावो गए तो तुम्हारा शरीर भी ऐसा हो जायेगा. पूरी तरह से बातें रजु समाज गया और फिर तो उसने बहार का खाना और कोलड्रिंक्स सब कुछ बंद कर दिया और ाचे से माता पिता की बातें भी मानने लगा....
If You want to read more story's for kids motivation or if you want to know more kids story in Hindi... check out the our leading story related bogs on kidsworldsp..... Check out the link for related video.
0 Comments